Chandauli news : अलीनगर थाना क्षेत्र के नियामताबाद ब्लॉक के समीप रविवार की देर शाम जीटी रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक के की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. वहीं दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विदित हो कि अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव निवासी पांचू सोनकर 26 वर्ष अपने पिता नंदू सोनकर 75 वर्ष व चाचा सुभाष सोनकर 60 वर्ष के साथ अमोघपुर एक शादी में शरीक होकर रविवार की देर शाम अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही नियमताबाद ब्लॉक के समीप पहुंचे की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पांचू व सुभाष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि नंदू सोनकर को पुलिस ने इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उधर पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुटी है.