26.1 C
Varanasi

Chandauli news : राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने 151 दिव्यांगों में वितरित किया ट्राई साइकिल समेत अन्य उपकरण

spot_img

Published:

Chandauli news : जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को दिव्यांग कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगों को उपकरण वितरण करने के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने सदर और सकलडीहा ब्लाक के 151 चिन्हित दिव्यांगाें में विभिन्न 285 उपकरणों का वितरण किया। बताया कि ऑयल कंपनियों के सीएसआर फंड के सहयोग से 25 लाख मूल्य के उपकरणों का वितरण किया गया हैं। इससे दिव्यांगजनों को दैनिक दिनचर्या में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की पहल से दिव्यांगों को उपकरण वितरण किया जा रहा हैं। इन उपकरणों से दिव्यांगों के दैनिक दिनचर्या में काफी बदलाव होगा। क्योकि अभी तक ऐसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगजनों के लिए काफी सराहनीय योजनाओं को संचालित किया हैं। क्योकि ऐसे लोगों को आज से पहले काफी हीन भावना से देखा जाता था।

दिव्यांगजनों को वितरित उपकरण

बैट्री चालित ट्राईसाइकिल 20, ट्राईसाइकिल 86, फोल्डिंग व्हील चेयर 15, बैसाखी 74, नाकिंग स्टिक 26, कान की मशीन 36, सुगम्य केन छह, स्मार्ट फोन चार, एडीएल किट तीन, सेल फोन तीन, कैलीपर्सन 12 वितरित किया गया। जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि आगामी दिनों में अन्य ब्लाक में दिव्यांगों को उपकरण वितरित किया जाएगा। इसके लिए रोस्टर तैयार कराया जा रहा हैं।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page