31.6 C
Varanasi

कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर बसपा कार्यकर्ता लखनऊ रवाना

Published:

The News Point (चंदौली) – बहुजन समाज पार्टी संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस (9 अक्टूबर) के अवसर पर राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाली विशाल रैली में शामिल होने के लिए बसपा कार्यकर्ता बसों से शहीद स्मारक से लखनऊ के लिए रवाना हुए.

कार्यकर्ताओं को रवाना करते हुए पूर्व बसपा प्रत्याशी अमित यादव लाल ने कहा कि बसपा के सिपाही पूरी तरह अनुशासित हैं, और वे बहन कु. मायावती के नेतृत्व में रैली को ऐतिहासिक बनाएंगे. उन्होंने कहा कि यह शक्ति प्रदर्शन आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व बसपा की एकजुटता और मजबूत जनाधार का प्रतीक होगा.

इस अवसर पर, अवधेश यादव, कैलाश यादव, चंद्रशेखर राम, साहब यादव, अनिल यादव, विजय बहादुर, संदीप यादव, अशोक, विजय आज़ाद और विनोद सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page