27.7 C
Varanasi

Ghazipur News: भांवरकोल लोकप्रिय मच्छटी चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी को दीं गई भावभीनी विदाई, लोगों की नम हुई आंखें

spot_img

Published:

– Advertisement –

पत्रकार राहुल पटेल

गाजीपुर। भांवरकोल आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासानिक अधिकारियोंं की पदस्थापना में फेरबदल करते हुए ऐसे अधिकारी जो तीन वर्ष का कार्यकाल एक ही स्थान पर पूरा कर चुके हैं उनका स्थानांतरण किया जा रहा है। जिसके तहत भांवरकोल थाना की मच्छटी पुलिस चौकी में पदस्थ चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी का स्थानांतरण मरदह थाना के मटेहू पुलिस चौकी हो जाने पर सोमवार को एक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों व ग्रामीण उपस्थित रहे। मच्छटी चौकी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस स्टॉफ सहित ग्रामीणों ने रोली, चंदन व फूल-माला पहनाकर चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी को भावभीनी विदाई दी इस दौरान सभी की आंखे नम हो गई। इस दौरान पत्रकार जयशंकर राय एवं ग्रामीण ने कहा कि तीन साल,दो माह के कार्यकाल से लोगों को सीख लेनी चाहिए। जिस तरह से ओमकार तिवारी ने पुलिस और पब्लिक के बीच दायित्वों का निर्वहन किया इतने समय में मच्छटी व क्षेत्र में कोई भी बडी घटना घटित नहीं हुई।

उनके द्वारा आम लोगों से सरलता से मिलते और गरीबों की मदद करते रहे हैं। वहीं आपराधिक व्यक्तियों पर हमेशा उनका भय रहता था। इस पिंकू सिंह, हनुमान यादव, भाजपा नेता झबबू राय, तासीर उर्फ टिंकू भाई, मुन्ना राय,परमा बाबा, राहुल माली,मास्टर आजाद, सुहेल अहमद, ग्राम प्रधान पखनपुरा जुबेर अहमद,जुदेन अहमद, अनवर अली,राजपूत द्वारा उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन करते हुए कहा कि स्थानांतरण पर जाना एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। मेरी वर्दी लोगों को न्याय दिलाने के लिए व अपराधियों को सजा दिलाने के लिए सदैव कार्य करती रहेगी। मैं मच्छटी चौकी क्षेत्र के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का आभार प्रकट करता हूं कि आप लोगों ने जो स्नेह मुझे दिया है मैँ उसे हमेशा याद रखंूगा। क्योंकि आप लोगों के सहयोग के बिना शांति व्यवस्था कायम रखना संभव नहीं था।

क्योंकि बिहार व उत्तर प्रदेश का एक मात्र बार्डर चौकी होने के कारण समय-समय पर आप लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर संदेहियों को हिरासत में लेकर उन पर कार्यवाही होती रही है जिस कारण भांवरकोल व क्षेत्र में कोई बडी आपराधिक घटना घटित नहीं हुई। मैं आप लोगों का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं और आशा करता हूं कि आने वाले नवागत चौकी प्रभारी का आप लोग सहयोग करें। इस कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। VC KHABAR chief editor राहुल पटेल ने भी हरियाणा गुड़गांव से फोन के माध्यम चौंकी प्रभारी ओमकार तिवारी को आभार प्रकट किया

– Advertisement –

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page