चन्दौली – डीडीयू स्टेशन पर हवाला के रुपये मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. जीआरपी और आरपीएफ की टीम चेकिंग के दौरान 55 लाख कैश के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया कैश वाराणसी से महराष्ट्र ले जा रहे थे. मामले की सूचना के बाद इंटेलिजेंस और आयकर विभाग जाँच में जुटी है.
दरसअल, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेलवे में अपराध की रोकथाम के लिए डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर 1/2 पर खड़े दो संदिग्द व्यक्तियों की तलाशी ली.
जवानों ने जब दोनों व्यक्तियों के पिटट्ठू बैग की तलाशी ली तो बैग रुपयों से भरा मिला. गिनने पर पता चला कि बैग ने कुल 55 लाख रुपये है. जवानों द्वारा रुपयों के बाबत कागजात मांगा गया तो दोनों व्यक्ति कोई भी कागजात नही दिखा पायें, जिसके बाद जवानों ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया.
इस बाबत जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विशाल निवासी बलिया, रविन्द्र निवासी पुणे गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से नगद 55 लाख रुपये बरामद हुए है. आयकर विभाग को सूचना देकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.