The News Point (चंदौली) : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सदर ब्लॉक में पौधारोपण का शुभारंभ बुधवार को राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने आम का पौधा लगा कर किया. साथ ही लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे.
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार दोनों पर्यावरण के प्रति गंभीर है. इसी का परिणाम है कि आज लोग पौधरोपण में रुचि रख रहे हैं. वहीं एक पेड़ मां के नाम लगाने का भी आह्वान किया. पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं, उनकी सुरक्षा करना हम सभी का दायित्व है. हमारे दैनिक जीवन के लिए के उपयोग के साथ-साथ ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराते हैं. जिससे हमारी सांसे चलती हैं.
इस दौरान जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, सांसद प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता, वन क्षेत्र अधिकारी आरपी मौर्य डिप्टी रेंजर सीएन त्रिपाठी, मनीष कुमार राय, दिलीप कुमार, धनंजय सिंह ,राजकुमार सिंह,अरुण कुमार सिंह, रवि कुमार सिंह, अमरेश सिंह, श्याम बिहारी उपस्थित रहे.