31.1 C
Varanasi

जहरीली गैस से मौत का मामला : पोस्टमार्टम हाउस पहुँचकर परिजनों से की मुलाकात, 4-4 लाख दी जाएगी आर्थिक सहायता राशि

Published:

चंदौली – मुगलसराय में सेप्टिक टैंक में सफाई के दौरान जहरीली गैस से मौत का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेसंज्ञान लेते हुए अधिकारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.जिसके बाद  जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा मृतकों के परिजनों से मुलाकात की गई,और अंतिम संस्कार के लिए त्वरित सहायता राशि देने के साथ ही 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने की बात है कही.

इस दौरान जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार जनों को सांत्वना बधाते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को सभी संभव मदद दिए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पोस्टमार्टम हाउस भी गए. सभी शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है एवं अंतिम संस्कार किया जा रहा है. नगरपालिका परिषद, पं०दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ द्वारा दाह संस्कार के लिए प्रत्येक मृतकों के परिजन को 10 हजार रू० दिया गया है. साथ ही प्रकरण दैवीय आपदा से आच्छादित होने के कारण प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि भी उपलब्ध करा दी जाएगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page