41.3 C
Varanasi

नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण को चन्दौली में किया गया डिटेन, लखनऊ में प्रस्तावित रैली में होना था शामिल..! सुनिए क्या कुछ कहा…?

Published:

The News Point (चन्दौली) : आजाद समाज पार्टी के चीफ और नगीना से सांसद चन्द्रशेखर रावण को चन्दौली के सैयदराजा में 2 घंटे से ज्यादा समय तक डिटेन किया गया. रावण बिहार में आयोजित एक कार्यकम में शमीप होकर उत्तर प्रदेश लौट रहे थे.तभी नेशनल हाइवे पर फोर्स  लगाकर उनका काफिला रोक दिया गया. हालांकि डिटेन की वजहों पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.

सूत्रों की माने तो भीम आर्मी की तरफ से लखनऊ में एक रैली आयोजित है. जिसमें नगीना सांसद चंद्रशेखर को शामिल होना था. लेकिन कार्यक्रम को परमिशन नहीं मिला था. जिसके चलते उन्हें रोका गया. ताकि प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में शामिल न हो सके. लेकिन डिटेल किए जाने की जानकारी के बाद बिहार के साथ ही जिले के कार्यकर्ता भी जुटने लगे.भारी भीड़ जुटने और नेशनल हाइवे जाम करने के अंदेशा के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने काफिले को छोड़ने का निर्णय लिया. भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ उन्हें वाराणसी की तरफ ले जाया गया. इस दौरान 2 घण्टे से ज्यादा तक चंद्रशेखर डिटेन किए गए और भारी गहमागहमी रही.

इस दौरान नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण ने योगी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मुझे नहीं है पता कि मुझे यहां क्यो रोका गया, पूछने पर अधिकारी भी कुछ नहीं बता रहे है ? मैं लखनऊ की तरफ जा रहा था लेकिन बिना कारण बताए बिना नोटिस के भारी फोर्स लगाकर रोक दिया गया. इस सरकार में गुंडा गर्दी बढ़ गयी है. किसी को कंही भी रोका जा सकता है. कहा कि जिसे जितना दबाओगे वो उतना बढ़ जाएगा. इस बार दबाया गया आजाद समाज पार्टी का एक सांसद बना और दबाओगे तो 2027 में इतने विधायक बनेंगे की गिनती कम पड़ जाएगी.

इस दौरान एसडीएम सुरेंद्र सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह समेत 2 सीओ कई थानों की फोर्स मौजूद रही.

Trending Video…

चन्दौली में आयोजिय दिशा की बैठक रही दिशाहीन..

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page