30.6 C
Varanasi

Chandauli News : सुर्खियों में क्राइम ब्रान्च, पूर्व आईजी ने 20 लाख लेकर प्रतिबंधित सिरप छोड़ने का लगाया आरोप, एसपी ने बैठाई जांच… 

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : यूं तो चन्दौली मादक पदार्थों की तस्करी के लिए हमेशा से चर्चित रहा है, और समय समय पर पुलिसिया कार्रवाई के बादगिरफ्तार और बरामदगी भी होती है. लेकिन आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर की ओर से चंदौली व वाराणसी क्राइम ब्रांच प्रभारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए है. आरोप है कि प्रतिबंधित कफ सिरफ की खेप छोड़ने के एवज में क्राइम ब्रांच की टीम ने 20 लाख रुपये लिए है. हालांकि मामला पटल पर आने के बाद एसपी आदित्य लांघे ने एडिशनल एसपी को जांच सौंपी है. दो दिन के भीतर आरोपों की पड़ताल पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी, यूपी को शिकायत भेज कर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट तथा चंदौली क्राइम ब्रांच के इंचार्ज पर 20 लाख रुपए लेकर प्रतिबंधित कफ सिरप के ट्रक को छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है. अपनी शिकायत के साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भेजा है, जो डील के समय एक व्यक्ति द्वारा भेजा गया बताया जाता है.

स्क्रीनशॉट में चंदौली और वाराणसी कमिश्नरेट के क्राइम ब्रांच के इंचार्ज आशीष मिश्रा और मनीष मिश्रा का नाम लिखकर रिंग रोड फेंटेसिया वॉटर पार्क के पास ट्रक रोक कर पैसे की डिमांड किए जाने की बात लिखी है. साथ ही जिन व्यक्तियों का यह माल बताया गया है, उनका भी नाम स्क्रीनशॉट में अंकित है.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार इसके बाद इस संबंध में डील सुनिश्चित हो गई और ट्रक छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि फेंटेसिया वॉटर पार्क के आसपास की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और इन लोगों के सीडीआर से इन आरोपों की सत्यता ज्ञात की जा सकती है.

एसपी चन्दौली ने दिए जांच के आदेश

एसपी आदित्य लांगहे ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी पर लगे आरोपों की जांच के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है. शुरुआती पूछताछ में आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है. बावजूद इस प्रकरण की पूरी गंभीरता और सूक्ष्मता से जांच कराई जाएगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page