The News Point (चन्दौली) : जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी और चिकित्साधिकारी बेलगाम हो गए है. जिले के स्वास्थ्य केंद्रों के बदहाली की एक तश्वीर सामने आई है जो स्वास्थ्य व्यवस्था बल्कि हुक्मरानों के पोल खोलने के लिए काफी है. इस दुर्व्यवस्था के बाबत पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने सीएमओ चन्दौली ने फोन कर शिकायत की. साथ ही कार्रवाई के लिए लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दे दिया है.खास बात यह है कि जिले में अस्पतालों के यह हाल तब है कि जब चन्दौली एस्पेरेशनल डिस्ट्रिक्ट है, और स्वास्थ्य उसके प्रमुख इंडिकेटर्स में शामिल है.
दरअसल पूरा मामला बरहनी के रेवंसा गांव का है, जहां नारायण बिन्द की 4 साल की मासूम खेलते समय कुएं में गिर गई. उसे ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर दिया बाहर निकाला. इस बीच सूचना पर सैयदराजा से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी मौके पहुँच गए. गंभीर हालत में उसे बरहनी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसे तात्कालिक इलाज मिल सके. लेकिन यहां डॉक्टर तो दूर कंपाउंडर भी नहीं मिला. जिसके बाद पूर्व विधायक उसे निजी अस्पताल लेकर पहुँचे साथ ही बजरिये फोन सीएमओ चंदौली से डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ के न होने की शिकायत की. निजी अस्पताल के डॉक्टर ने परीक्षण के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया, और रोते बिलखते परिजन बच्ची का शव लेकर घर चले गए.
जिसके बाद पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू दोबारा यह देखने पहुँचे की सीएमओ से शिकायत शायद डॉक्टर व स्टाफ आ गए हो. लेकिम शिकायत के बाद भी बरहनी स्वास्थ्य केंद्र न तो कोई डॉक्टर पहुँचा और न ही कोई अन्य मेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य केंद्र पर एक मात्र चौकीदार मिला. जिसके बाद दोबारा पूर्व विधायक ने सीएमओ से बात की और कड़ी नाराजगी जाहिर करते हूए चेताया कि यदि 24 घंटे के अंदर ड्यूटीरत डॉक्टर समेत अन्य कर्मचारियों के लिए खिलाफ कार्रवाई नहीं कि जाती है तो अगले दिन सीएमओ कार्यालय पहुँचकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनके कार्यालय पर ताला जड़ने का काम करेंगे.