19.1 C
Varanasi

CPS GROUP OF SCHOOL : किड्स नॉलेज ट्रिप के दौरान सामाजिक गतिविधियों से रूबरू हुए छात्र, धार्मिक-सांस्कृतिक और प्रशासनिक जानकारियों के साथ जमकर उठाया लुफ्त…

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप द्वारा रविवार को नर्सरी, LKG  व UKG के बच्चों का Kids Knowledge Trip पर ले जाया गया. इस दौरान बच्चों को धार्मिक, सांस्कृतिक समेत अन्य स्थानों का भ्रमण कराया गया और उससे संबंधित जानकारी प्रदान की गई. इस दौरान बच्चों ने भी ट्रिप का जमकर लुफ्त उठाया.

इस कड़ी में सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप द्वारा रविवार को नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों को किड्स नॉलेज ट्रिप के तहत इस्लामपुर मस्जिद ले जाया गया. इसके बाद यूरोपियन कॉलोनी स्थित चर्च का भी बच्चों को भ्रमण कराया गया, जहाँ बच्चों को धार्मिक जानकारी दी गई. तत्पश्चात बच्चे मुगलसराय पुलिस स्टेशन पहुंचे जहां बच्चों को इंस्पेक्टर मुगलसराय विजय बहादुर सिंह ने बच्चों से बातचीत की और बच्चों को लॉकअप दिखाया. वहां से बच्चों का दल जी टी रोड स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब पहुंचा, जहां ज्ञानी सरदार मेहर सिंह ने गुरुद्वारा भ्रमण कराया साथ ही उनके लिए अरदास की. 

इसके बाद बच्चों का जत्था पूर्व मध्य रेलवे इंटर कालेज पहुंचकर फाइटर प्लेन देखा और उसके बारे मे उत्सुकता दिखाते हुए सवाल जवाब दिया. इसके साथ ही बच्चों ने फायर स्टेशन कार्यालय मुगलसराय का भ्रमण किया, जहां बच्चों को फायर ब्रिगेड के कामकाज की जानकारी दी गई. जहां से बच्चों को दल रामनगर स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर का भ्रमण कराया गया. दुर्गा माता व उस मंदिर के बारे में बताया गया. अंततः बच्चे पड़ाव स्थित दीनदयाल पार्क पहुंचे और पार्क में बच्चों ने खूब मौज-मस्ती की. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक और स्टाफ मौजूद रहे.

सीपीएस ग्रुप के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चों को ट्रिप के जरिए प्रशासनिक, धार्मिक और व्यवहारिक ज्ञान से परिचित कराने के लिए स्कूल की ओर से यह प्रयास किया गया है. सेंट्रल पब्लिक स्कूल, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नवाचार की निरंतर अपना रहा है, ताकि समय की मांग के अनुरूप बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके. 

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page