The News Point(चंदौली) : मुख्यालय स्थित सूर्या हॉस्पिटल की तरफ से रविवार को विशेष निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जहां करीब 487 मरीजों का निशुल्क परामर्श व मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ कीर्ति पांडेय (उत्तर प्रदेश शिक्षा/सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष) द्वारा किया गया. स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान कार्ड के लिए अलग से स्टॉल लगाया गया. जिसमें 30 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया.
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ कीर्ति पांडेय ने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. इसी ध्येय को लेकर हॉस्पिटल द्वारा शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है. इन शिविरों से लोगों को छोटी-सी स्वास्थ्य समस्या गंभीर होने से पहले ही डॉक्टर की सलाह मिलती हैं, जिससे समय रहते उनका उचित इलाज हो पाता है.
सूर्या हॉस्पिटल के कंसल्टेंट डॉक्टर गौतम त्रिपाठी ने बताया कि जिस उद्देश्य के साथ इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, उससे कही ज्यादा यह कार्यक्रम सफल रहा. करीब 500 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया. इसके अंतर्गत 113 एक्स-रे, 187 मरीजों का निशुल्क एनीमिया टेस्ट व 209 मरीजों का मधुमेह (शुगर) टेस्ट किया गया.
308 मरीजों का हुआ हड्डियों की मजबूती (BMD) का टेस्ट
सूर्या हॉस्पिटल द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 308 लोगों का निशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट कराया गया. यह टेस्ट हड्डियों के घनत्व या मोटाई को मापने का एक तरीका है. यह टेस्ट हड्डियों में कैल्शियम और दूसरे खनिजों की मात्रा का पता लगाता है. इस टेस्ट से ऑस्टियोपोरोसिस का पता चलता. जिससे हड्डियों के टूटने का खतरा भी पता चलता है. इसके अतिरिक्त 187 मरीजों का निशुल्क एनीमिया टेस्ट व 209 मरीजों का मधुमेह (शुगर) टेस्ट किया गया.


