32 C
Varanasi

सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका पहुँचे चन्दौली, कहा – महापुरुषों को भारत रत्न देने के साथ ही उनके आदर्शों को भी करें आत्मसात,  जयंत को लेकर भी कही बड़ी बात..

Published:

चन्दौली : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका चंदौली दौरे पर रहे. इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं संग मुलाकात कर जिले की राजनीतिकी नब्ज टटोली. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की सलाह दी.

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में चौधरी चरण सिंह, पी वी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामी नाथन को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत किया. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, दलित नेता काशीराम, समाजवादी विचारक राम मनोहर लोहिया, समेत अन्य महापुरुषों को भी भारत रत्न देने की मांग की. 

उन्होंने कहा कि ऐसे सभी महापुरुष जो मानवता और समाजवाद को लेकर लड़े, उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए. मनोज सिंह काका के भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत रत्न देने के साथ ही उनके आदर्शों को भी आत्मसात करें. बीजेपी सबसे पहले स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करें. जो किसानों के भलाई के लिए बनाई गई है.

इसके अलावा जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने के कयासों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा हम तो उस जयंत चौधरी को जानते है, जो खुद को चवन्नी छाप नेता नहीं मानते और सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए बीजेपी की सरकार लाठियां खाई है. हमें उम्मीद है कि जयंत संवैधानिक समाजवादियों, किसानों, मजदूरों के साथ खड़े रहेंगे. भाजपा के साथ जाने के सवाल पर जवाब जयंत ही देंगे कि वे किसानों को रौंदने वाली विचारधारा में कैसे मिल सकते है ? उनका फैसला किसान नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विचारधारा के खिलाफ होगा.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page