The News point (चन्दौली) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने तथा 2027 के विधान सभा की तैयारी के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ जिला, शहर एवं ब्लॉक स्तर की कमेटियों को भंग कर दिया गया है. कांग्रेस ने अपने संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत नए सिरे से पदाधिकारियों के चयन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय (पूर्व मंत्री) की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन किया गया है.
इस समिति में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी माननीय अविनाश पांडेय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्षगण सलमान खुर्शीद, निर्मल खत्री ,बृजलाल खाबरी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी एल पुनिया,सांसद किशोरी लाल शर्मा, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा “मोना”, सुप्रिया श्रीनेत, विधायक वीरेंद्र चौधरी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी(पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़) की उपस्थिति रही.
लखनऊ में जिलेवार बैठक आयोजित करके उनसे व्यक्तिगत साक्षात्कार किया गया. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस संगठन को खड़ा करने और पदाधिकारियों के चयन के लिए कई दिनों से कवायद चल रही है. इसी क्रम में जनपद चन्दौली में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी,जिला प्रभारी पदाधिकारियों का महीने भर तक सघन दौरा लगातार किया गया तथा जिले में कांग्रेस की जमीन को मजबूत बनाने के लिए लोगो के संग मिल बैठ कर कई कार्यक्रमो का आयोजन कर शक्ति परीक्षण भी किया गया.
8 जनवरी को लखनऊ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में चन्दौली के जिला एवं शहर अध्यक्ष पद के लिए कुल 40 दावेदार कांग्रेसजनों ने उपस्थित होकर साक्षात्कार दिया. नए संगठन के निर्माण प्रक्रिया को लेकर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है.