36.1 C
Varanasi

Operation conviction : लूट, हत्या, डकैती,बलात्कार, धर्मांतरण और गोकशी के आरोपियों 30 दिन के अंदर मिलेगी सजा, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

Published:

Chandauli news : डीजीपी लखनऊ के आदेश के क्रम में “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चिन्हित अपराधों में दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा त्वरित दंडात्मक कार्यवाही हेतु चन्दौली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिससे पंजीकृत अभियोग में स्थानीय पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व विशेष लोक अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप अपराधियों को कम समय में कठोर सजा दिलाई जा सके.

इसी क्रम में चन्दौली में भी जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को कम समय में सजा दिलाने के लिए ”ऑपरेशन कन्विक्शन” शुरू किया गया है. इसके तहत पॉक्सो एक्ट, बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती, धर्मांतरण और गोकशी करने वाले अपराधियों के खिलाफ गुणवत्तापूर्ण जांच कर पुलिस व अभियोजन विभाग संयुक्त रूप से न्यायालय में प्रभावी पैरवी करेगा. जिससे अपराधियों को कम समय में कठोर सजा दिलाई जा सके. इस दौरान गवाहों व माल मुकदमाती को समय से न्यायालय में प्रस्तुत करने व तत्काल गिरफ्तारी, मजबूत सबूत संग्रह, सावधानीपूर्वक जांच और अदालतों में प्रभावी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने हेतु दायित्व संबंधित थाना प्रभारी को दिया गया.

इस रणनीतिक पहल के उद्देश्यो में दोषसिद्धि की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए विशेष रूप से बलात्कार, हत्या, गोहत्या, धर्म परिवर्तन जैसे जघन्य अपराधों और पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मामलों ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के तहत आजीवन कारावास में (20 वर्षो से अधीक) 06 दोषियो को , 20 वर्षो से कम कारावास 03 दोषियो को , 10 वर्षो से कम कारावास 97 दोषियो को, व चार्ज सिट लगने पर 01 वर्ष से कम समय के भीतर 08 दोषियो तो 10 वर्षो से अधिक कारावास , सनसनीखेज प्रकरणो में 16 दोषियो को , पास्को/ बलात्कार के मामलो में 09 दोषियो (कुल139 दोषियो )को सजा दिलाई गई.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page