20.1 C
Varanasi

Chandauli news : सिविल बार ने ऐतिहासिक न्याय यात्रा में शामिल अधिवक्ताओं को किया सम्मानित

spot_img

Published:

Chandauli news : सिविल बार एसोसिएशन सभागार में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष चन्द्रभानु सिंह व डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने चंदौली से दिल्ली तक 900 किलोमीटर की दूरी पैदल यात्रा करने वाले अधिवक्ताओं का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया। साथ ही उनके दृढ़ं संकल्प व साहस को सराहा। कहा कि उनके संघर्ष, योगदान व समर्पण को चंदौली सदैव याद रखेगा। इस मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष झन्मेजय सिंह, धनंजय सिंह, सत्येंद्र बिंद, योगेंद्र सिंह, रामप्रकाश, प्रदीप, ज्ञानप्रकाश सम्मानित हुए।


इस दौरान सिविल बार अध्यक्ष चन्द्रभानु सिंह ने कहा कि चंदौली के अस्तित्व के लिए लड़ी जा रही लड़ाई का जब भी जिक्र होगा संघर्ष समिति के साथियों के त्याग व संघर्ष को सदैव याद रखा जाएगा। सिविल बार एसोसिएशन चंदौली व जिला न्यायालय के मुद्दे पर संघर्ष समिति के साथ अंतिम क्षण तक खड़ा रहेगा।

पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार संतोष कुमार सिंह ने कहा कि चंदौली जिले के यह गौरवशाली क्षण है। लाख दिक्कतों के बाद भी चंदौली के अधिवक्ताओं के पांव नहीं रुके। धूप में जलते रहे, बारिश में भीगते रहे। बावजूद इसके चंदौली के सम्मान के लिए पैदल चलते रहे। दिल्ली पहुंचकर अधिवक्ताओं ने चंदौली की बातों व समस्याओं को पहुंचाने का काम किया। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने चंदौली की बात को दिल्ली तक पहुंचाया। देखा जाए तो यह काम जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक तंत्र का है, लेकिन उनकी शिथिलता व लापरवाही के कारण इस दायित्व को चंदौली के अधिवक्ता निभा रहे हैं।

झन्मेजय सिंह ने कहा कि यह सम्मान उन तमाम लोगों को समर्पित है जिन्होंने न्याय पदयात्रा के दौरान मानसिक, आर्थिक व मानवीय सहयोग प्रदान कर इस आंदोलन को सशक्त बनाने में सहयोग प्रदान किया। इस आंदोलन को बहुत से लोग अपने स्नेह, आशीष, समर्पण से सींखने का काम कर रहे है। इस अवसर पर महामंत्री अनिल सिंह, मुरलीधर सिंह, बजरंगी यादव, नंदकुमार सिंह, संतोष सिंह, महेंद्र चतुर्वेदी, हिटलर सिंह, राजबहादुर सिंह, चन्द्रभूषण यादव, फिरोज खान, संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन उज्ज्वल सिंह व राकेश रत्न तिवारी ने किया।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page