41.5 C
Varanasi

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी चिरईगांव नहर पक्कीकरण परियोजनाः मनोज सिंह डब्लू

Published:

The News Point (चंदौली) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू गुरुवार को एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर मुखर नजर आए. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने चिरईगांव पम्प कैनाल से निकले नहर के पक्कीकरण कार्य की गुणवत्ता को देखा. सड़क किनारे पड़े दोयम दर्जे की ईंट की गुणवत्ता को देख उन्होंने विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए. साथ ही किसानों को सजग व जागरूक किया कि अपने क्षेत्र में हो रहे काम की गुणवत्ता को खुद परखें और उसे सुधरवाएं अन्यथा एक साल बार फिर से परेशानी का सामना करने के लिए तैयार रहे.

दरअसल सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण थे. इसी दौरान वे चिरईगांव पम्प कैनाल से निकली नहर के पक्कीकरण कार्य को देखा तो काफिले को रोका. उन्होंने निर्माणाधीन काम को देखा. साथ ही काम में प्रयोग किए जा रहे दोयम दर्जे के ईंट को देखा और उसे लड़ाकर देखा तो ईंट चूर-चूर हो गयी. इस पर उन्होंने कहा कि नहर पक्कीकरण में एकदम खराब गुणवत्ता के ईंट का प्रयोग हो रहा है, जिससे निर्माण कार्य एक साल भी चल पाना मुश्किल है. 38 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है, जिसे मौके पर आकर किसान खुद देखें और विभागीय अधिकारी भी काम का मुआयना कर उसे सुधारने का काम करेंगे, अन्यथा स्थानीय किसानों के गुस्से का सामना करने को तैयार रहें.

आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. निर्माण परियोजनाओं में ठेकेदार से भारी कमीशन लेकर काम दिया जा रहा है, जिससे जमीन पर काम की गुणवत्ता बेहद खराब देखने को मिल रही है. कमीशन के खेल में भाजपा के नेता व जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों की बराबर की भागीदारी है. यही वजह है कि मानक को ताक पर रखकर खुलेआम दोयम दर्जे का काम कराया जा रहा है और विरोध करने वाले किसानों को भी डराया जा रहा है, ताकि कोई इसकी खिलाफत ना कर सके. उन्होंने क्षेत्रीय किसानों से आह्वान किया कि नहर के पक्कीकरण काम को अपने निगरानी में कराएं और गुणवत्ता में सुधार के लिए विभाग, जनप्रतिनिधि व ठेकेदार पर दबाव बनाए रखें. यदि जरूरत पड़ी तो किसानों के साथ खड़ा होने और संघर्ष करने का काम किया जाएगा.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page