The news point : लोकसभा चंदौली से चुनाव लड़ रहे बसपा उम्मीदवार सत्येंद्र कुमार मौर्य ने पार्टी अध्यक्ष घनश्याम प्रधान समेत तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया. बसपा उम्मीदवार ने नामांकन कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अपना नामांकन पत्र सौंपा. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा के रण में अपनी मजबूती दावेदारी पेश की और जीत का दंभ भी भरा.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास ही उनकी प्राथमिकता होगी. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व जिले के युवाओं के लिए रोजगार ही उनका मुद्दा होगा. इस दौरान उन्होंने महेंद्र पांडेय पर निशाना साधते हुए उनके 10 साल के कार्यकाल को फेल बताया. साथ ही आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते है.
इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि बसपा चंदौली लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर अपने पुराने रिकार्ड को दुरूस्त करेगी. कहा कि पार्टी ने वर्ष 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था तो उस वक्त बसपा दूसरे नंबर पर रही और उसके खाते में 257379 वोट आए थे. लेकिन इस बार इस आंकड़े को बेहतर करने की पूरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है. कहा कि चंदौली के पिछड़ेपन को सिर्फ बहुजन समाज पार्टी के नीति, सिद्धांत व मिशन के जरिए ही दूर किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि हम सभी धर्म व संप्रदाय की तरक्की के इरादे से चुनाव लड़ रहे है. जन कल्याण से ही देश की तरक्की संभव है. हमारा उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों व सभ्याओं को जोड़ना है, क्योंकि मजबूती जोड़ने से आती है. कहा कि पिछले एक दशक में भाजपा ने देश व समाज को बांटने का काम किया है. सत्ता पाने की उसकी इसी राजनीति महत्वकांक्षा के कारण आज देश कमजोर हो चुका है.
देश में संवैधानिक मूल्यों का हनन व दमन किया जा रहा है. अब जो भाजपा के लोग खुलेआम मंच से संविधान को बदलने की बात कह रहे हैं। बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों को एकजुट होकर आगे आना होगा, तभी ऐसे षड्यंत्र को शिकस्त दिया जा सकता है.