The News Point (चंदौली) : अमेरिका में अवैध प्रवासी भारतीयों के अपमानजनक व्यवहार के विरोध में कांग्रेसजनों प्रदर्शन किया. शनिवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में धरना देकर इस मुद्दे को उठाया. धरने का नेतृत्व पूर्व मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने किया.
इस दौरान धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार विदेश नीति के हर मोर्चे पर बुरी तरह से असफल है. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को अपना दोस्त बताने वाले मोदी जी देश को यह बताए कि उनके जिगरी दोस्त ने अप्रवासी भारतीय नागरिकों को भारत को सौंपने में उनके साथ उग्रवादियों जैसा व्यवहार क्यो कर रहा है? अमेरिका की ट्रंप सरकार ने यदि इन लज्जाजनक तस्वीरों की वीडियो और फोटोग्राफ्स को विश्व पटल पर ट्वीट नही करती तो मोदी सरकार ने देश के इस अपमान की तस्वीर को छिपाने का भरपूर प्रयास किया. घुसपैठिये बता कर निकाले जाने वाले अप्रवासी भारतीयों के साथ भारत मे आने पर भारत सरकार का भी व्यवहार दोयम दर्जे का है जबकि देश के सरकार की सहानभूति के साथ ,उनके रोजगार और पुनर्वास की भी बात करने जरूरत है. ऐसे में मोदी सरकार का उपेक्षात्मक रवैया निंदनीय है.

इस दौरान धरना में रामजी गुप्ता,आनंद शुक्ला, मधु राय,रजनीकांत पांडेय, तौफीक खान, रामानंद यादव, गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी, शाहिद तौसीफ, दयाराम पटेल, दिनेश चन्द्रा, बृजेश गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, महेंद्र प्रताप, किरण श्रीवास्तव फूलचंद मौर्य इत्यादि कांग्रेसजन मौजूद रहे.