36.1 C
Varanasi

Chandauli news : मंदिर से सटे कमरे में सिलेंडर ब्लास्ट, कमरा जमींदोज मंदिर क्षतिग्रस्त…देखें वीडियो…

Published:

Chandauli news : सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव स्थित गायत्री मंदिर से सटे कमरें में अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इसके चलते पक्का मकान जमींदोज हो गया. वहीं, गायत्री मंदिर का भी एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने मंदिर का हिस्सा क्षतिग्रस्त देख आक्रोशित हो गए. बता दें कि मंदिर के खाली कमरें में हार्वेस्टर संचालक रहते हैं. ऐसी आशंका है कि उनके द्वारा रखा गया सिलेंडर ब्लास्ट होने से घटना हुई है.

ग्रामीणों ने बताया कि सुल्तानपुर गांव के बाहर गायत्री मंदिर स्थित है. इस मंदिर के सटा एक खाली कमरा भी था, जिसमें पंजाब से आए कुछ हार्वेस्टर बनाने वाले मैकेनिक और चालक रहते थे. लोग इस कमरें में खाने के लिए भोजन भी बनाते हैं, लेकिन देर रात को अचानक सिलेंडर के ब्लास्ट होने से खाली कमरा और मंदिर का हिस्सा जमींदोज हो गया. हालांकि मौके पर कोई हार्वेस्टर ऑपरेटर नहीं था.

सुल्तानपुर गांव निवासी संपूणानंद पांडेय ने बताया कि खाली कमरें में पंजाब से आये सिख लोग रहते थे.जो कमरे में रहने के साथ खाना भी बनाते थे, लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट के बाद से सभी लोग मौके से गायब हैं. जबकि मंदिर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से लोगों में आक्रोश फैला फैल गया. उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजा पाठ के साथ गांव के लोग भजन, किर्तन करते थे. ऐसे में आस्थावानों को गहरा ठेस लगा हैं. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली है कि गायत्री मंदिर से सटे कमरे में विस्फोट होने की क्षतिग्रस्त हो गया. मलबा हटवाया जा रहा है है. जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page