27.1 C
Varanasi

Chandauli News : गहमागहमी के बीच डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार का नामांकन सम्पन्न, अध्यक्ष,महामंत्री समेत अन्य पदों पर हुआ नामांकन

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में बुधवार को वार्षिक चुनाव की गतिविधियो के कारण भारी गहमागहमी रही. इस दौरान चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में अध्यक्ष पद पर अमरेंद्र प्रताप सिंह व महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. महामंत्री झन्मेजय सिंह ने डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के 360 सदस्यों की सूची चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत की गयी. जिस पर चुनाव समिति ने मतदाता का प्रकाशन करते हुए विभिन्न पदों हेतु नामांकन पत्र प्राप्त किए. हालांकि सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है.

विदित हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को सुबह 10 बजे नामांकन की प्रक्रिया डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में शुरू हुई. सर्वप्रथम अध्यक्ष पद के लिए अमरेंद्र प्रताप सिंह ने नामांकन किया. इसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम प्रकाश मौर्य, महामंत्री पद पर राघवेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष पद पर अभिनव आनंद सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर सतीश मौर्य, संयुक्त सचिव पद पर दुष्यंत यादव, पुस्तकालय मंत्री पद अवकाश कुमार ने नामांकन किया.वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए पंचानन पांडेय, लाल प्यारे श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह, मोहम्मद शहाबुद्दीन, राजेंद्र प्रसाद पाठक, विद्याचरण सिंह, आनन्द सिंह, निजामुद्दीन, अनिल सिंह, सुजीत सिंह, संतोष कुमार सिंह, राज बहादुर सिंह आदि ने नामांकन किया.

अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता हितों के साथ ही चंदौली के आमजन के हितों के लिए लम्बी लड़ाई लड़ने का काम किया है. उम्मीद है नयी कार्यकारिणी के पदाधिकारी इस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए अधिवक्ताओं के हितों व अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे और अपनी एकता व ताकत को बनाए रखने में अपनी भूमिका अदा करेंगे. साथ ही पद के साथ प्राप्त दायित्वों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. 

महामंत्री झन्मेजय सिंह ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार की नई कार्यकारिणी नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी. उम्मीद है कि युवा पदाधिकारी सभी को साथ लेकर चलते हुए इस परिवार की एकता को बनाए रखेंगे. इस अवसर पर बहादुर यादव, हिटलर सिंह, दिलीप सिंह, मणिशंकर राय, चन्द्रभूषण यादव, शमशुद्दीन, सुल्तान अहमद, अमित सिंह दद्दू, नवीन सिंह, विनय सिंह, अनिल यादव आदि उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page