The News Point (चंदौली) : मुख्यालय स्थित पुलिस चौकी के समीप राजेश कुमार सर्राफ की दुकान में चोरों ने मंगलवार की रात सेंध लगाकर लाखों रुपए के ज्वेलरी व नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया. जब इसकी सूचना दुकानदार को सुबह हुई तो उसके होश उड़ गए और इस तत्काल सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद सदर कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ सदर सीओ राजेश राय भी मौके पर भी पहुँच कर मामले की तफ्तीश में जुट गए.
बताते हैं कि पुलिस चौकी के समीप राजेश कुमार ने आभूषण की दुकान है. मंगलवार की रात दुकान बंद कर कर बाजार स्थित अपने घर चले गए. चोरों ने मौका देख दुकान में पीछे से सेंध लगाकर घुस गए और अलमारी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे आभूषण चोरी कर फरार हो गए. दुकानदार सुबह बुधवार को जब दुकान खोला तो सामान बिखरे पड़े थे और अंदर देखा तो पीछे सेंध लगी थी. उसके बाद दुकानदार के होश उड़ गए और इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी.
दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि चांदी के जेवर 9 किलो 250 ग्राम, 190 ग्राम सोने के जेवर और नगदी 35000 रुपये चोर अपने साथ ले गए. वहीं सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी ने मौके का मुयाना किया. वही जानकारी होने पर सदर का राजेश राय भी जानकारी हासिल की. इसके बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर तहकीकात में जुट गई. सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.