Chandauli news : अटेवा के सदस्यों ने गुरुवार को सुभाष पार्क में पेंशन संकल्प दिवस का आयोजन किया. जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए शहीद हुए डॉ रामाशीष सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व कैंडिल जला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सब लोग मिलकर डॉ राम आशीष सिंह के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे. साथ ही पुरानी पेंशन को बहाल कराने तक चैन से नही बैठेंगे. कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुए आंदोलन में 7 दिसंबर सन 2016 को लखनऊ के विधानसभा घेराव के दौरान डॉ रामाशीष सिंह ने अपनी जान गवां दी. लगाकर संघर्ष करते हुए पुलिस लाठीचार्ज में वे शहीद हो गए थे अटेवा उनके बलिदान को व्यर्थ नही जाने देगा. जब तक पूरे देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नही हो जाती तब तक हम सब संघर्ष करते रहेंगे. इस मौके पर देवेंद्र प्रताप सिंह, रिंकू यादव, दिवाकर सिंह, संजय सिंह, दुर्गेश सिंह, रामदिलास आदि मौजूद रहे.