Chandauli news : चन्दौली पुलिस का तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. तस्करों को कोई भी तरकीब काम पुलिस के अभियान के आगे नहीं चल पा रही है. इसी क्रम में शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा डीसीएम वाहन में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 15 राशि गोवंश बरामद किया है. हालांकि तस्कर भागने में भी कामयाब रहे.
विदित हो कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा जनपद मे गौ – तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में गौ-तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में शहाबगंज थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग के कुशल नेतृत्व में सोमवार को तियरा गांव के पास चेकिंग अभियान के दौरान चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर एक शातिर पशु तस्कर द्वारा डीसीएम वाहन मे 15 राशि गोवंशों को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगला (पंडुआ) ले जाते समय डीसीएम वाहन सहित 15 राशि गोवंशों को बरामद कर लिया गया.जिसमें 2 राशि साड मृत मिले. वहीं तस्कर झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा.
इस बाबत सीओ चकिया आशुतोष सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान डीसीएम वाहन 15 राशि गोवंश बरामद किया है. गोवंशीय पशुओं की बरामदगी के आधार पर अज्ञात चालक व वाहन स्वामी के विरूद्ध मु0अ0सं0 135/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनयम व 429 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी. बरामदगी करने वालों में शहाबगंज थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक आनन्द कुमार प्रजापति, अमित कुमार पटेल , रोहित कुमार, रतन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.