12.1 C
Varanasi

Chandauli news : ब्लॉक प्रमुख शम्भू नाथ यादव ने खींचा विकास का खाका, 9.96 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर लगी मुहर

spot_img

Published:

Chandauli news : मंगलवार को विकासखंड सभागार मे ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई. बैठक में तमाम जनहित मुद्दों पर चर्चा किया गया तथा बैठक में आए अधिकारियों ने केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में लोगों को बताया तथा चर्चा किया.

इस दौरान ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव द्वारा प्रस्ताव आमंत्रित किया गया था. जिसमें पंचम राज्य वित्त के 2.56 करोड़, केंद्रीय वित्त का 3.15 करोड़, मनरेगा वित्त के 4.5 करोड रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हुए. बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों ने अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के न पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया.

इस बैठक में खंड विकास अधिकारी चकिया विकास सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव, कल्लु गुप्ता, जगतपाल, विकास मौर्य, देवी पाठक, नीलम देवी, सुरेश यादव, कुंवर जीत, सलीम, रंगलाल, सुरेश, उपयुक्त मनरेगा आरके चतुर्वेदी, पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल, चंदन गोड़, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम संचालन लेखाकार सियालाल यादव ने किया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page