17.1 C
Varanasi

Chandauli news : सेंट्रल जीएसटी इंटेलिजेंस की रेड, कोल व्यवसायी अभय सिंह ठिकानों पर चल छापेमारी

spot_img

Published:

Chandauli news – एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी कही जाने वाली चन्दासी कोल मंडी अपने काले कारोबार को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है. जहां सेंट्रल जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने रेड डाली है. कोल माफिया अभय सिंह के नाम से सर्च वारंट लेकर पटना से टीम पहुँची है. लेकिन फर्म पर बंद पड़ा मिला. घण्टों मशक्कत के बाद टीम फर्म के अंदर दाखिल नहीं हो सकी. 

दरअसल केंद्रीय जीएसटी की टीम मंगलवार को चन्दासी कोल मंडी स्थित कालिका सिंह कटरा पहुँची. लेकिन सर्च वारंट के अनुसार कोल व्यवसायी अभय सिंह के फर्म 41 नम्बर कमरे पर पहुँची. तो कमरा बंद मिला. वहीं भारी पुलिस बल देखकरकोल मंडी के अन्य व्यवसाईयों में हड़कंप मच गया.अन्य फर्म से जुड़े लोग बंद कर मौके से घिसकते नजर आए. जिसके बाद फर्म का ताला तोड़कर अंदर दाखिल होने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए.

बताया जा रहा है तीन प्रदेशो में अभय सिंह के आधा दर्जन ठिकानों पर रेड चल रही है. पूरा मामला कर चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है.कोयले के लिंकेज कारोबार और बिना ई वे बिल ट्रांसपोटेशन कर कर चोरी किया जाता है.इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड झारखंड के हजारीबाग का कोयला कारोबारी बताया जा रहा है. जो एक बड़ा सिंडिकेट  चलाता है.जांच में कई बड़े नाम भी सामने आ सकते है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page