30.1 C
Varanasi

Chandauli news: मिट्टी के मलबे में 10 घण्टे दबी महिला, अफसोस करते रह गए परिजन

spot_img

Published:

Chandauli : कंदवा थाने के चिरईगांव गांव में एक घर की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. गली से गुजर रही महिला दीवार के मलबे में दब गई. लेकिन इस बात से हर कोई अंजान था. करीब 10 घंटे बाद महिला की तलाश शुरू हुई तो उसका शव मलबे के नीचे मिला. शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. लोग अफसोस कर रहे थे कि अगर सुबह पता चल गया होता तो शायद महिला की जान बच सकती थी.

दरअसल कंदवा थाना क्षेत्र के चिरईगांव गांव में शनिवार की सुबह शिवधनी प्रजापति के घर की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. इस दौरान करीब नौ बजे गली से गुजर रही पड़ोसी गुरुदास निषाद की पत्नी अकाली निषाद (52) उसके नीचे दब गई. लेकिन गली में किसी के न होने से और उनको दबते नहीं देखने से लोग बेखबर रहे.

दिनभर वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की. किसी ने आशंका जाहिर की कि कहीं इसी दीवार में ही तो नहीं दबी हैं. शनिवार शाम सात बजे ग्रामीणों ने दीवार का मलबा हटाया तो उसमें अकाली का शव देखकर दंग रह गए. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page