Akhilesh yadav : यूपी के देवरिया कांड पर बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. देवरिया कांड को लेकर अखिलेश यादव योगी सरकार पर जमकर भड़के. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर योगी सरकार को घेरते हुए नसीहत दी.
अखिलेश यादव का ट्वीट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा कि देवरिया कांड में अगर किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो ये भी एक अपराध होगा. शासन-प्रशासन का दायित्व है कि वो वातावरण को तनावमुक्त करे व रखे और ऐसा कोई भी काम न करे जो माहौल बिगाड़े. यूपी के पूर्व सीएम ने लिखा- शांति की कोशिश का अंत किसी की हत्या या हत्या का प्रतिकार नहीं हो सकता और न ही ऐसी वारदातें किसी सत्ता के लिए सियासी फ़ायदा उठाने का मौका होनी चाहिए.
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि ‘देवरिया में छह लोगों की हत्या के लिए भाजपा सरकार और उसके अधिकारी जिम्मेदार हैं. उनके अधिकारियों की अन्यायपूर्ण कार्य प्रणाली उजागर हो गई है. सरकार गरीबों को न्याय देने और अपराध रोकने में असमर्थ है. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर राजनीति करने का भी आरोप लगाया था.
विदित देवरिया जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित छह लोगों की हत्या कर दी गई थी। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आदित्यनाथ सरकार के अधिकारी परिवारों का जमीन विवाद हल करा देते तो लोगों की बेरहमी से हत्या नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को इस विवाद का संज्ञान लेना चाहिए था और सभी जिम्मेदार छोटे और बड़े अधिकारियों को निलंबित कर देना चाहिए था लेकिन सरकार ने अब तक ऐसा नहीं किया है