The news point : अपना दल एस ने मंगलवार को मिर्जापुर व राबर्ट्सगंज संसदीय सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. मिर्जापुर से तीसरी बार अनुप्रिया पटेल को अवसर दिया गया है. वे वर्तमान में भी जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री हैं.

इसी प्रकार अपना दल एस की छानबे विधायक रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज संसदीय सीट से अवसर दिया गया है. उनको उनके ससुर पकौड़ी कोल का टिकट काटकर पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है. पकौड़ी कोल वर्तमान में राबर्ट्सगंज से सांसद हैं.