30.1 C
Varanasi

चंदौली में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 युवकों की मौत…

Published:

The News Point(चंदौली) : सैयदराजा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना रविवार देर रात की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे जिला मर्चरी रखवा दिया. मृतकों में से एक कि शिनाख्त हो सकी है. पुलिस दूसरे की शिनाख्त करने के साथ  ही अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है बिहार राज्य निवासी 25 वर्षीय सुजीत कुमार, बाइक से एक अन्य युवक के साथ किसी काम से चंदौली के नौबतपुर क्षेत्र में आया हुआ था. देर रात दोनों बाइक से वापस घर जाने के लिए निकलें. तभी सैयदराजा थाना अंतर्गत कर्मनाशा नदी के पुल पर बिहार की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनके बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद चालक मय वाहन फरार हो गया.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने सुजीत के परिवार वालों को सूचना दे दिया है, जबकी दूसरे युवक की शिनाख्त नही हो पाई है.

इस बाबत सैयदराजा थाना प्रभारी विंदेश्वरी पाण्डेय ने बताया  कि बिहार निवासी दो युवक बाइक से नौबतपुर से बिहार लौट रहे थे. तभी अज्ञात वाहन ने की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page