The News Point : महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक हादसा हुआ है. नासिक जिले में डिंडोरी के निकट बोलेरो कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतकों में चन्दौली निवासी एक ही परिवार के 3 लोग शामिल है. जबकि ड्राइवर वाराणसी के रहने वाला है.
बताते है कि नासिक के दिडोरी इलाके में दिडोरी-ह्मसुल मार्ग पर शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे बोलेरो कार और दो पहिया वाहन की टक्कर में पांच 5 की मौत हो गई. इस घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं, बोलेरो चालक वाराणसी जिले से हैं, और पंचवटी में देव दर्शन कर लौट रहे थे. अचानक बोलेरो कार के सामने तेज रफ्तार दो पहिया वाहन आ गया, जिसे बचाते समय अचानक बोलेरो के चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार दोपहिया वाहन से टकराकर पेड़ से टकरा कर पलट गई. इस घटना में बोलेरो सवार मुकेश कुमार यादव (25), अमन यादव (18), कुसुम देवी यादव (45) और दोपहिया सवार अनिल चिमाजी बोडके, राहुल अनिल बोडके की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में बोलेरो सवार अमोल यादव (20), विकास यादव (39), रामकिसन यादव (50) व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन सभी को नासिक जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.