The news Point (चन्दौली) : नौगढ़ के लौवारी कलाँ गांव के पास की जंगल में एक भालू ने युवक पर हमला कर दिया. इस हमले युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. चरवाहों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचाया और एम्बुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया. उसकी हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि घायल युवक संजय कोल अपने रोजमर्रा के लिए लकड़ी इकट्ठा करने के लिए जंगल गया था इसी दौरान अचानक भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. जिससे बचाव के लिए लिए एक काफी देर तक जद्दोजहद किया और साहस का परिचय देते हुए उससे लड़ा भी, लेकिन भालू के हमले से युवक घायल हो गया और युवक बेहोश हो गया.
इस दौरान चरवाहों ने चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुँचे और किसी तरह युवक को भालू से बचाया. जिसके बाद भालू जंगल में फरार हो गया. जिसके बाद 108 एंबुलेंस की ओर मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद प्राथमिक उपचार किया. लेकिन हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.