9.1 C
Varanasi

चंदौली – कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस का हल्लाबोल, एसपी का मांगा इस्तीफा, कहा – एक माह में बढ़ी हत्या और बलात्कार की घटनाएं…

Published:

The News Point,(चंदौली): – जिले में लगातार बढ़ रहे जघन्य अपराधों और कथित रूप से बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस कमेटी चंदौली ने जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने किया. मार्च के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे. इस दौरान पुलिस के साथ नोंकझोंक भी हुई.

विदित हो कि कांग्रेस का यह विरोध मार्च जैसे ही आगे बढ़ा, पुलिस प्रशासन ने बीच रास्ते में बैरिकेडिंग लगाकर उसे बलपूर्वक रोक दिया. इसके बाद विरोध मार्च धरना एवं प्रदर्शन में तब्दील हो गया. धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा जिले की कानून व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताया.

धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य देवेंद्र प्रताप सिह ‘मुन्ना’ ने कहा कि बीते कछ महीनों में चंदौली जनपद में जघन्य अपराधों की संख्या चिताजनक रूप से बढी है. उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में रोहिताश पाल सहित एक दर्जन से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं. इसके अलावा एक विक्षप्त महिला के साथ सामूहिक द्ष्कर्म के

बाद हत्या का प्रयास तथा एक छह वर्षाय बच्ची के साथ सामूहिक द्ष्कर्म व हत्या जैसी घटनाओं ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे हालात में अधीक्षक सहित पूरे पुलिस महकमे की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खडे होते है. पुलिस अधीक्षक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग करने के बजाय उन्हें अपराधियों पर लगाम लगाना चाहिए.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण द्रिवेदी ने कहा अपराधियों ने चंदौली को अपना चारागाह बना लिया है. पुलिस महकमा कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल साबित हआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिले के थाने न्याय दिलाने के बजाय धन उगाही का माध्यम बनते जा रहे हैं. आरोप लगाया कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. जिसके चलते वे बेखौफ होकर जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं.भाजपा सरकार में अपराधी और सत्ता दोनों मिलकर अराजकता फैला रहे हैं. कांग्रेस पार्टी जनता को इस अराजकता और अपराध से मक्ति दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेगी. 

इस दौरान माधवेंद्र मूर्ति ओझा, मधु राय, गंगा प्रसाद, सतीश बिंद, रामा नंद यादव, नवीन पाण्डेय दिलीप यादव, श्रीकांत पाठक, अनिल श्रीवास्तव, राकेश सिंह, राकेश पाठक राजकिशोर सिंह, असगर अली सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page