31.1 C
Varanasi

Chandauli news : 10 जनवरी तक बढ़ाई गई छुट्टियां, 9-12 तक के लिए नई गाइडलाइन जारी

Published:

Chandauli news : जनवरी की शुरुआत के साथ शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया है. बढ़ती ठंड के साथ सुबह-शाम दृश्यता में लगातार कमी की समस्या से वाहन चालकों को जूझना पड़ रहा है, तो वहीं ठंड के कारण बच्चों-बुजुर्गों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चन्दौली में ठंड की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. कक्षा 1से 8 तक के स्कूल अब 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. 

जिलाधिकारी की तरफ जारी निर्देश के बाद ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है. चन्दौली में स्कूल अब 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. चन्दौली में 8वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां 10 तारीख तक बढ़ा दी गई हैं. वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग को दोपहर 10 बजे से 3 बजे तक कर दिया गया है.

ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय के प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा. साथ ही किसी भी परिस्थिति में बाहर/खुले में नहीं बैठाया जाएगा.

इसके अलावा विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है. यह सलाह दी जाती है कि, ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं. इसके अलावा जहाँ सम्भव हो, वहाँ विद्यालयों द्वारा कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जाए.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page