33.1 C
Varanasi

Chandauli news : तीन माह से नहीं मिल रहा डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर को सैलरी, कार्य बहिष्कार का दिया अल्टीमेटम

Published:

Chandauli : जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति संयुक्त जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, संविदा कर्मी और फर्मासिस्ट सहित सैकड़ों कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में शुक्रवार को नाराज कर्मचारियों ने सीएमएस डा. उर्मिला सिंह को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया। बताया कि 12 अक्टूबर से सभी चिकित्सक और कर्मचारी दो घंटे का कार्य बहिस्कार करेंगे। जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

जिला अस्पताल के कर्मचारियों और चिकित्सकों ने बताया कि उन्हे जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि शासन की मंशा के अनुरूप सभी लोग नियमित रूप से अस्पताल में सेवाएं प्रदान कर रहे है। बताया कि मौसम के परिवर्तन के चलते जिला अस्पताल में ओपीडी एक हजार से अधिक हो चुकी है। लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य विभाग में तैनात सभी चिकित्सक, संविदा कर्मी, फमासिस्ट सहित अन्य लोग मरीजों के उपचार में जुटे है। बताया कि मांगे पूरी नहीं होने पर सभी कर्मचारी नौ और दस अक्कूबर को बांह पर काली पट़टी बांधकर विरोध रूवस्प कार्य करेंगे। इसके बाद 12 से 14 अक्टूबर को दो घंटे तथा 16 से 18 अक्टूबर को चार घंटे कार्य बहिस्कार करेंगे। चेताया कि अगर कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 19 अक्टूबर से पूर्ण रूप से कार्य बहिस्कार तथा 23 अक्टूबर से जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवाओं को भी ठप कर दिया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की होगी। इस दौरान डा. एके वर्मा, डा. मनोज कुमार, डा. जेपी सिंह, डा. संजय कुमार, सतीष कुमार, चंद्रशेखर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page