Chandauli : धानापुर थाना अंतर्गत शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की दो गुट की छात्राओं में आपस में भिड़ंत हो गयी. दोनो गुट की छात्राएं विद्यालय के गेट पर भी आपस में भीड़ गयीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें की किसी बात को लेकर आपस मे कहासुनी हो गई, और देखते देखते ही दोनो गुट की छात्राएं आपस में लड़ने लगी. एक दूसरे के बाल खिंचने के साथ ही अपशब्द बोलने लगी और एक दूसरे संग मारपीट शुरू कर दी.