The News Point (चन्दौली) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावना को देखते हुए पीडीडीयू नगर के रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल (कक्कू अग्रवाल) ने सेना के लिए एक लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही देशवासियों से स्वेच्छा से सहयोग करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि इस संकटकाल में देश के सभी नागरिकों को सेना के लिए अस्त्र-शस्त्र, शहीदों के परिजनों की सहायता और अन्य जरूरी खर्चों के लिए योगदान देना चाहिए. जिससे सेना और अधिक मजबूत हो सके. अरुण कुमार अग्रवाल ने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक खाता जारी करें या जिलाधिकारी अथवा किसी सक्षम अधिकारी के माध्यम से धनराशि संग्रह की व्यवस्था करें, ताकि पारदर्शी तरीके से धनराशि सेना के कल्याण में उपयोग हो सके. उन्होंने कहा कि इससे भारतीय सेना और सशक्त होगी. इस पहल के तहत उन्होंने स्वयं एक लाख रुपये का योगदान देने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि यह समय एकजुटता का है, हमें अपनी सेना को हर संभव सहायता देनी चाहिए, ताकि वे देश की रक्षा में और मजबूती से डट कर दुश्मन सेना का मुकाबला कर सकें. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में देश का हर नागरिक यह चाहता है कि देश के जांबाज सैनिक सुरक्षित रहते हुए देश की रक्षा करें. साथ ही दुश्मन सेना को मुंहतोड़ जवाब दें. ताकि दुश्मन देश फिर भविष्य में हिन्दुस्तान की ओर देखने की हिम्मत ही न जुटा सकें. उनकी इस अपील को स्थानीय लोगों ने सराहा और कई ने इसमें सहयोग का भरोसा दिलाया.