21.1 C
Varanasi

चंदौली में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत, अधिवक्ता वीरेंद्र दाढ़ी को धमकाने व दुर्व्यवहार का आरोप, प्रशासन नहीं कर रहा सहयोग

spot_img

Published:

The News Point : संयुक्त बार एसोसिएशन की बैठक सोमवार को बार अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी व शैलेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें हाल के दिनों में अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार व धमकी देने की घटना की निंदा की गई. शिकायत के बावजूद उचित प्रशासनिक कार्रवाई न होने पर न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया गया.

इस दौरान राकेश रत्न तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढ़ी के साथ अपराधियों द्वारा दुर्व्यवहार व धमकी दी गई. जिन्होंने अधिवक्ता को धमकी दी, उनका आपराधिक इतिहास रहा है. आपराधिक घटनाओं मनें संलिप्त रहे हैं. इसको लेकर शिकायत के बावजूद प्रशासन का रवैया नकारात्मक रहा. इससे अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. इस दौरान अजय कुमार सिंह, चंदन सिंह, राजू प्रसाद, मिथिलेश सिंह, संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार मौर्या, संदीप पांडेय, संतोष कुमार, प्रतिमा चतुर्वेदी, राजेंद्र तिवारी समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page