36.1 C
Varanasi

AI तकनीक का इस्तेमाल कर बेटे की आवाज में बोला – पापा मुझे बचा लो, सीबीआई ने पकड़ लिया है…!

Published:

The News Point : साइबर फ्रॉड से बचने के लिए लिए पुलिस की तरफ से किये तमाम इंतजाम नाकाम साबित हो रहे है. AI तकनीक का इस्तेमाल कर साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने में कामयाब हो जा रहे है. ऐसा ही मामला शुक्रवार की सुबह ही चहनियां क्षेत्र में सामने आया है. जहां खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए 75 हजार रुपये ठग लिए. फिलहाल साइबर थाना मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

बताते है कि बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी ओमप्रकाश यादव के मोबाइल पर एक फोन आया. जिसमें साइबर ठग ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम्हारे बेटे को गिरफ्तार किया गया है, और उसको जेल भेजने की कार्यवाई की जा रही है. ये सुनते ही ओमप्रकाश के पैरों तले जमीन खिसक गई. लेकिन खुद को संभालते हुए कहा कि एक बार मेरे बेटे से बात कराओ. जिसके बाद उनके बेटे की आवाज में भी बोला पापा मुझे बचा लो. जिसके बाद फोन हटा दिया,और बोला तुम्हारे बेटे को कोई नही बचा सकता. अब बेटे को जेल जाना तय है. 

इस दौरान साइबर ठग ने ब्लैकमेल करते हुए करीब चार घंटे तक ओमप्रकाश को फोन कट करने नही दिया, और उनसे ऊंचे रकम की डिमांड करने लगा. कहा कि तुम्हारे मोबाइल पर एक नंबर भेजा जा रहा है. उक्त नंबर में 50 हजार रुपये भेज दो. तुम्हरे बेटे को छोड़ दिया जाएगा. जिसके बाद घबराए ओमप्रकाश ने उस मोबाइल नंबर पर तत्काल 50 हजार भेज दिया. 

लेकिन बावजूद इसके छोड़ने की बात नहीं सुनी. लेकिन वो लगातार ब्लैक मेल करता रहा. 25 हजार की और मांग करने लगा. मिन्नत करने के बाद भी नहीं माना. बाद में ओमप्रकाश ने 25 हजार और भेज दिए. उसके बाद उन लोगो का फोन कट गया. जिसके बाद तत्काल अपने बेटे को फोन लगाया और बात किया तो उसका बेटा घर में मौजूद मिला. जिसके बाद पुलिस लाइन स्थित साइबर क्राइम कार्यालय पहुचा और लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई.

इस बाबत साइबर सेल प्रभारी ने बजरिये फोन बताया कि खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए 75 हजार रुपये का फ्रॉड किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है. मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

क्या होता है AI तकनीक 

AI का मतलब कृत्रिम बुद्धिमत्ता है. जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता कंप्यूटर सिस्टम जैसी मशीनों द्वारा मानव खुफिया प्रक्रियाओं का अनुकरण है. AI का उपयोग कई प्रौद्योगिकी-संचालित उद्योगों में किया जाता है, जैसे स्वास्थ्य देखभाल, वित्त, परिवहन और भी बहुत कुछ. जिसका इस्तेमाल कर इन दिनों साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page