13.6 C
Varanasi

Chandauli news : गंगा किनारे अधेड़ शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

spot_img

Published:

Chandauli news : अलीनगर थाना क्षेत्र कैली गंगा घाट पर बुधवार की अलसुबह वृद्धि का शव मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसके जेब से मिले कागजात के आधार पर पहचान कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।


सदर कोतवाली क्षेत्र के कोडरिया गांव निवासी सवरू राम 65 वर्ष मंगलवार को घर से अचानक गायब हो गए। परिजनों ने उधर ढूंढ रहे थे कि बुधवार की कल अलसुबह इनका शव कैली गंगा किनारे मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इनके जेब से मिले मोबाइल नंबर से इनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार एक वर्ष से इनकी दिमागी हालत खराब होने के कारण इधर-उधर निकल जा रहे थे। हालांकि मौत के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। उनकी पत्नी उर्मिला देवी,पुत्र धर्मेंद्र,रविंद्र पुत्री सुनीता,अनीता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page