The News Point (चंदौली) : रेल कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां सोमवार की सुबह 12311 दिल्ली हावड़ा कालका मेल हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई. ट्रेन के एसी कोच के B1 कोच का स्प्रिंग टूटा था और उसी के सहारे ट्रेन सरपट दौड़ती रही. लेकिन कैरेज एंड वैगन कर्मियों ने सतर्कता के चलते समय रहते खामियों का पता चल गया और ट्रेन को पीडिडियू स्टेशन पर रोककर बोगी को काटकर अलग किया गया नहीं तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था.

सभी यात्रियों को नए कोच में शिफ्ट कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. यह घटना करीब 9 बजकर 17 मिंट की बताई जा रही है. इस कोच में 64 पैसेंजर सवार थे.इस बाबत स्टेशम सुपिरिटेंडेंट ने बताया कि कालका मेल ट्रेन की स्प्रिंग टूट गई. रूटीन चेकिंग के दौरान इसका पता चला. कोच को अलग किया गया गया है, दूसरे कोच को लगाकर यात्रियों को आगे रवाना किया जा रहा है.