33.1 C
Varanasi

Chandauli news : दर्शना सिंह ने रचा इतिहास, राज्यसभा उपसभापति की सदस्य हुई नामित

Published:

Chandauli news :  जिले के इतिहास में मंगलवार का दिन गौरव का दिन रहा. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जिले के किसी सांसद को उच्च सदन में उपसभापति पैनल का सदस्य नामित किया गया है, इसको लेकर जनपद में हर्ष का माहौल है, एवं स्थानीय जनता गौरवान्वित महसूस कर रही है.

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह को वर्तमान (4th दिसंबर से 22nd दिसंबर 2023) में चल रहे राज्यसभा सदन में उपसभापति पैनल के सदस्य के रूप में कार्य करने के अवसर मिला है. यह नियुक्ति सभापति, उपसभापति एवं महासचिव राज्यसभा द्वारा की गयी है. ऐसा चंदौली के इतिहास में पहली बार हुआ है जब सदन को सुचारु रूप से चलाने की जिम्मेदारी एक सदस्य के रूप में चंदौली से ताल्लुक रखने वाली किसी महिला राज्यसभा सांसद को दी गयी है.

बता दें कि दर्शना सिंह चंदौली जनपद से आती है, उनकी नेतृत्व क्षमता को देखते हूए महिला मोर्चा की जिला कार्यकारिणी से महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और फिर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दी गई. इसके अलावा 5 राज्यों के चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई थी. जिसका सफल निर्वहन किया गया और भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिली.

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह भी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा का बनकर उत्साहित है.उन्होंने बताया कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देती है वो अपनी मेहनत और कुशल प्रशासनिक क्षमता से उसे ईमानदारी से निर्वहन करने की कोशिश करती है. इस जिम्मेदारी के लिए सभापति , उपसभापति एवं महासचिव राज्यसभा के प्रति आभार व्यक्त किया है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page