The News Point (चंदौली) : बिहार चुनाव को लेकर स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड में है. डीडीयू जंक्शन पर जांच के दौरान आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति के पास से 16 लाख रुपए बरामद किए है. आरपीएफ डीडीयू पोस्ट प्रभारी के अनुसार पकड़ा गया अभियुक्त रूपया लेकर बिहार जा रहा था. आवश्यक कारवाई के बाद संबंधित एजेंसियों को सूचना दे दी गई है. गौरतलब है कि पीछले दिनों जीआरपी ने भी 24 लाख बरामद किए थे.

आरपीएफ डीडीयू पोस्ट प्रभारी पीके रावत के अनुसार जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम मंगलवार की रात स्टेशन पर संदिग्ध लोगों की जांच कर रही थीं. इस दौरान स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर जांच के दौरान एक युवक संदिग्ध हाल में खड़ा मिला. शक के आधार पर युवक की जांच की गई तो उसके पास मौजूद बैग से 16 लाख रूपये बरामद हुए. इसके बाद उसे पोस्ट पर लेकर पूछताछ की गई. पकड़े गए अभियुक्त की शिनाख्त आशीष कुमार के रूप में हुई.
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षण पीके रावत में बताया कि अभियुक्त बनारस से डीडीयू जंक्शन ऑटो से आया था. इसके बाद यहां से ट्रेन पकड़कर बिहार जाने वाला था. बता दें कि इसके पूर्व सूत्रों के अनुसार बिहार चुनाव को देखते हुए हवाला कारोबार रूपयों की खेप लगाते बिहार के विभिन्न स्थानों पर भेजने में जुटे है. ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में ट्रेन इनके लिए काफी सुरक्षित साधन बन रहीं है.


