The News Point (चंदौली) : अलीनगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार घटनाओं से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. जफरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के हिन्दवारी गांव में रहने वाले दवा व्यवसायी त्रिपुरारी मिश्र के घर में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बहुमंजिला मकान में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा और एक लाख रुपए नकद सहित पांच लाख रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही.
बताते है कि त्रिपुरारी मिश्र का परिवार खाना खाने के बाद सोया था. देर रात चोर घर के अंदर दाखिल हुए और कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर एक लाख रुपये नकद और पांच लाख के सोने-चांदी के गहने समेट ले गए. मंगलवार सुबह चोरी का पता चलने पर परिवार के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.
इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने घटना को संदिग्ध बताया. कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. लेकिन क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है. पुलिस पर से उनका भरोसा कम होता दिख रहा है.