The News point (चन्दौली) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान का जनपद व मंडल स्तर पर गुरुवार को शुभारंभ किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने जिला कार्यालय कार्यालय पहुँचे कार्यकर्ताओं को एक साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराकर इसका औपचारिक शुभारम्भ किया. कहा कि सभी कार्यकर्ता मोबाइल फोन से सदस्यता के लिए दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल कराकर लोगों को पार्टी से जोड़कर सदस्यता दिलाएं. सदस्यता अभियान चलाकर सर्वसमाज के लोगों को पार्टी से जोड़े और नीतियों से अवगत कराएं.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर 200 लोगों को सदस्यता दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस प्रकार जिले के 1500 बूथों के माध्यम से 3 लाख लोगों को पार्टी सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. इसी प्रकार प्रदेश में 3 करोड़ लोगों को भाजपा सदस्य बनाना है.
उन्होंने कहा कि इस सदस्यता अभियान का आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में भी मजबूती प्रदान करेगा. सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर बूथ पर सर्वसमाज के 200 लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा. उनका प्रतिनिधित्व बढ़ेगा. इसके अलावा देश में प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के विकास कार्यों और सर्व समाज के समर्थन की बदौलत 2017, 2022 की तरह 2027 के भाजपा की सरकार बनेगी.
बुलडोजर राजनीति को लेकर मची सियासी रार पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि अखिलेश यादव के हाथों में बुलडोजर की स्टेरिंग पकड़ने की नौबत नहीं आएगी. क्योंकी 2027 में पुनः भाजपा की सरकार बनने जा रही है.अखिलेश यादव दिवा स्वप्न देखना बंद कर दें.