10.1 C
Varanasi

Chandauli news : 70 लाख की हेरोइन संग 2 तस्कर गिरफ्तार

spot_img

Published:

chandauli news : सदर कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आलू के बीच छिपाकर ले जाई जा रही 556 ग्राम हेरोइन बरामद किया. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्किट में करीब 70 लाख रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

दरअसल सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह व स्वाट टीम, सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सकलडीहा की तरफ से पीछे एक व्यक्ति बैठाए मोटरसाइकिल से आ रहा है. सूचना पर एक्शन में आई पुलिस टीमों ने जब मोटरसाइकिल सवारों को रोका तो वह अपनी मोटरसाईकिल पीछे की तरफ मोड़कर भागने लगा. पुलिस ने घेराबन्दी कर सकलडीहा ओवरब्रिज उत्तरी ब्रिज के पास से पकड़ लिया.

अभियुक्तों की पहचान संतोष गोड उर्फ डब्लू निवासी ग्राम चहनियां थाना बलुआ के रूप में हुई. मोटरसाईकिल के पीछे बैठे व्यक्ति जिसके हाथ में एक सफेद रंग का प्लास्टिक का झोला था, उसकी पहचान प्रवीण सिंह चौहान निवासी ग्राम खण्डवारी चहनिया थाना बलुआ के रूप में हुई. अभियुक्तों के कब्जे से 556 ग्राम हिरोइन बरामद की गई.

पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि झोले में नीचे प्लास्टिक में हिरोइन रखा था, ऊपर से आलू (सब्जी) भर दिया. ताकि किसी को पता न चले. दोनों अभियुक्त हेरोइन की खेप गाजीपुर के सैदपुर निवासी चिन्टू से लेकर आ रहे है. मझवार स्टेशन के सामने ग्राहक बिहार से आने वाले थे, उन्हें बेचना था.

इस बाबत एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान दो हेरोइन स्मगलर गिरफ्तार गए है. जो आलू के बीच हेरोइन की खेप छिपाकर ले जा रहा था. गिरफ्तार कर अभियुक्तों को जेल भेज जा रहा है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page