The News Point चंदौली – जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने कार्य में लापरवाही पर बिसौरी गांव के तीन सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही सदर विकास खंड से संबंध कर दिया है। इस कार्रवाई से सफाई कर्मियों में हड़कम्प मच गया है।सदर विकास खंड के बिसौरी गांव का डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने बीते दिनों औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान ग्राम में कार्यरत तीन सफाई कर्मी अनुपिस्थित मिले। गांव में जगह-जगह गंदगी मिली। वहीं ग्रामीणों ने भी शिकायत किया कि सफाई कर्मी गांव में प्रतिदिन सफाई कार्य नहीं करते हैं। गांव में तैनात सफाई कर्मी कभी-कभी आते हैं। इससे सफाई कार्य प्रभावित होता है। इसपर नाराजगी प्रकट करते हुए डीपीआरओ ने गांव में तैनात सफाई कर्मी महेंद्र, रिंकी और सीमा देवी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है।