31.1 C
Varanasi

पूर्व सांसद रामकिसुन यादव का कार्यकर्ताओं से आह्वान, ‘सपा चली बूथ की ओर’ के तर्ज पर करें काम…

Published:

Chandauli news : समाजवादी पार्टी कार्यालय मुगलसराय पर शुक्रवार को मासिक बैठक आयोजित की गई. इसमें सपा चली बूथ की ओर के तर्ज पर कार्यकर्ताओं से काम करने की अपील की गई. साथ ही कार्यकर्ताओं से ग्रामीण आंचलों में सपा के कार्यकाल में हुए कार्यों व नीतियों को बताने का आह्वान किया.

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है. भाजपा झूठे वादे कर जनता को बरगलाने का काम कर रही है. लेकिन कार्यकर्ताओं को गांव-गांव घर-घर जाकर सपा कार्यकाल में हुए कार्यों व नीतियों को बिना भेदभाव के बताने की जरूरत है. जनता मौजूदा सरकार से पूरी तरह उठ चुकी है.उन्होंने कहा कि भाजपा से सावधान रहने की जरूरत है. हम सभी लोगों को निष्ठा पूर्वक काम करने की जरूरत है. कार्य करने वालों की पहचान राष्ट्रीय नेतृत्व स्वयं कर रहा है. कार्यकर्ता एक-एक बूथ पर पहुंचकर वोटर लिस्ट दुरुस्त करने का काम स्वयं करें. एक-एक वोट का बहुत बड़ा महत्व है.

इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष तस्लीम अंसारी, महासचिव सुदामा यादव, डॉ वीरेंद्र बिन्द, विकास चौबे, प्रेम तिवारी, सोनू चौहान, राजकुमार कनौजिया, पारस यादव, अशोक यादव, चंद्रभानु यादव, मुसाफिर चौहान, नफीस अहमद गुड्डू, अमरनाथ जयसवाल, विजय धुरिया, मोहम्मद यासीन, स्वदेशी गुप्ता, औसाफ अहमद, डीएन यादव आदि लोगो उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page