Chandauli news : सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चौकी के समीप शराबी की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि ठंड के चलते शराबी की मौत हुई है.सूचना के बाद मौके पर पहुँचे परिजन घर ले गए. हालांकि बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है की मृतक दिनेश चौहान (50) सकलडीहा के तेंदुई गांव का रहने वाला है, जो कि बिल्डिंग मिस्त्री का काम करता था. बीते शाम से ही घर से गायब था और आज सुबह डेढ़ावल चौकी के समीप उसकी लाश मिली. बताया जा रहा है कि मृतक शराब के नशे में पुलिस चौकी के सामने रातभर पड़ा रहा और ठंड के चलते उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
इस बाबत इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक शराबी किस्म का था. शराब पीने के बाद नशे की हालत में खुले आसमान के नीचे सो गया. ठंड लगने से उसकी मौत हो हो गई.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.