31.1 C
Varanasi

Chandauli news : विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची छित्तो, सरकार की योजनाओं के बाबत किया गया जागरूक…

Published:

चंदौली – सदर विकास खंड ग्राम सभा छित्तो में बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान विनोद पटवा व विभागीय कर्मचारियों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में श्रीकांत विश्वकर्मा एवं  जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर ने संयुक्त रूप किया.

इस दौरान दिलीप सोनकर ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकारें समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचने का पूरा-पूरा प्रयास कर रहे हैं. इन योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे हुए एक-एक व्यक्ति को मिल भी रहा है. 

वक्ताओं ने कहा कि लोगों को शपथ लेने की जरूरत है कि अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो पुनः 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और नरेंद्र मोदी जी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है. आज जिस तरह से पूरे विश्व में भारत की छवि उभरी है,और विश्व की बड़ी-बड़ी महाशक्तियां भारत का लोहा मान रही है. इसके मूल में अगर देखा जाए तो नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा योगदान है.

 इस दौरान अलोक सिंह व आशीष साहनी वीरेंद्र यादव, प्रेम प्रसाद ,दीपू सिंह चंदेल, रवि वर्मा , बीरबल,धनंजय उपस्थित रहे.अध्यक्षता ग्राम प्रधान विनोद पटवा एवं संचालन अनिल सिंह पप्पू व समापन गौतम विश्वकर्मा ने किया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page